डाक्टर ने कहा है
मुस्कुराना ज़रूरी है
ग़म में है हर आदमी
रोने से क्या होगा
ग़म में भी मुस्कुराएगा
तो ग़म भाग जाएगा।
सफलता असफलता
दो पहलू हैं ज़िन्दगी के
जो असफलता पर भी मुस्कुराएगा
वही सफल कहलाएगा।
समाज में अपनी जगह बनानी है
तो मिलो सभी से मुस्कुरा कर
सभी आपको चाहेंगे
यदि आप मुस्कुराएँगे।
well said
ReplyDelete