
कल रात की आंधी ने
एक चिंगारी से
इस सुलगते हुए दिल
को जला डाला
जो राख बनी थी उसे
हवा ने उडा डाला
कल तुमने अपने चमन से
एक भँवरे को भगा डाला
जो सिर्फ गम पीता था
उसे तुने जहर पिला डाला
कल की आंधी ने मेरा
सब कुछ उडा डाला
जो कुछ मेरा था उसे
पडोसी के यहाँ पंहुचा डाला
कल की आंधी ने
एक आदमी को
जानवर बना डाला और
उस जानवर को तुने जला डाला
हाँ! यहाँ कविता की संभावना है. . लेकिन कसो! व्यर्थ से मुक्त करो इसे! शब्द मोह और दोहराव कविता को मारता है
ReplyDeleteआज इतना ही फिर मिलेंगे