दस्तावेज कीमती है
दस्तावेज कीमती है
इस बात को तुम जानो
चिला रहा सच देखो
भीड़ भरी दुनिया में
सच को सच नहीं माने
ये दुनिया वाले देखो
दस्तावेज कीमती है
इस बात को तुम मानो
दस्तावेज बिना सच कहा
सच तो दस्तावेज है
जरुरत है जिंदगी को
मुर्दे को दस्तावेज की
दस्तावेज कीमती है
इस बात को तुम जानो
bahut sach kaha aapne
ReplyDeleteबहुत सही बात कही है।आज वास्तविकता की जगह दस्तावेजों ने ली है।यदि आप कागजों पर मर गए हो तो सिद्ध करो की जिन्दा हो.....ऐसा कई बार देखने को मिला है।आपने सही समस्या की ओर ध्यान खिचा है इस रचना के माध्यम से।
ReplyDeletebahut sachi baat kahi aapne is kavita mein
ReplyDelete